आत्मनिर्भर भारत बनने में सकारात्मक योगदान है ट्राईफेड का : अर्जुन मुंडा

ट्राईफेड ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय और NSTFDC के अभिसरण में जगदलपुर (छत्तीसगढ़) में ट्राईफूड पार्क स्थापित करने की शुरुआत की है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सहयोग से ट्राईफेड, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित की जा रही ट्राईफूड परियोजना, जिसका शुभारंभ 20 अगस्त, 2020 को किया गया था।

रायपुर। ट्राईफेड देश भर में जनजातीय जीवन और आजीविका के पूर्ण परिवर्तन को प्रभावित करने और एक आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में प्रगति करने के अपने मिशन में कार्यरत है। ट्राईफूड परियोजना स्थल के निरीक्षण और समीक्षा के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शहर में दूसरे ट्राइब्स इंडिया बिक्री केंद्र का उद्घाटन किया। समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि ट्राईफेड ने जनजातीय क्षेत्रों में 39,614 वन धन स्वयं सहायता समूह स्वीकृत किए हैं। इन वन धन स्वयं सहायता समूहों को 2,389 वन धन विकास केंद्र समूहों में शामिल किया गया है।

बता दें कि जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्ण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के दो-दिवसीय दौरे पर गए। दो दिवसीय दौरे की शुरुआत रायपुर में समीक्षा बैठक के साथ हुई। अर्जुन मुंडा ने बैठक के दौरान डॉ. प्रेमसाई सिंह टेकम, स्कूल शिक्षा मंत्री, जनजातीय और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक विकास, सहकारिता, छत्तीसगढ़ सरकार, सचिव (पर्यावरण एवं वन), छत्तीसगढ़ सरकार, सचिव (जनजातीय कार्य), छत्तीसगढ़ सरकार, सचिव (ग्रामीण विकास और पंचायत), छत्तीसगढ़ सरकार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की।

यह बैठक मूल रूप से राज्य में जनजातीय विकास कार्यक्रमों — लघु वनोपज, वन धन स्वयं सहायता समूह और ट्राईफूड परियोजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान जनजातीय विकास को अगले स्तर तक ले जाने की भविष्य की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला गया और उन पर विचार-विमर्श किया गया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ट्राईफेड विभिन्न पहलुओं में जनजातीय समुदाय के जीवन और आजीविका में सुधार लाने के लिए कार्यरत है। राज्य के जनजातीय समुदाय को लाभ प्रदान करने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता, केंद्रीकृत विपणन एवं रणनीतिक ब्रांडिंग को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस उद्देश्य की पूर्ति ट्राइब्स इंडिया के इन बिक्री केन्द्रों और ई-प्लेटफॉर्म्स का विस्तृत तंत्र करता है। जगदलपुर हवाई अड्डे पर ट्राइब्स इंडिया के इस शोरूम का उद्घाटन करते हुए आज मुझे अत्यंत खुशी हो रही है। चांदनी चौक क्षेत्र में भी एक और ट्राइब्स इंडिया शोरूम का उद्घाटन किया जाएगा। निसंदेह ये बिक्री केंद्र जनजातीय हस्तशिल्प व हथकरघा उत्पादों और वन धन नेचुरल्स तथा प्रतिरक्षा बूस्टर उत्पादों के विपणन में मदद करेंगे।