टोक्यो ओलंपिक्‍स 2020 की कुश्ती टीम के सभी सदस्यों को टाटा योद्धा पिक अप व्हीकल्स

डब्ल्यूएफआई के साथ अपनी मजबूत साझेदारी के माध्यम से टाटा मोटर्स अपने देश के उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियो को प्रमोट करना, प्रशिक्षित करना और उन्हें बढ़ावा देना जारी रखेगा। 2018 में डब्ल्यूएफआई और टाटा मोटर्स ने कई वर्षों की रणनीतिक साझेदारी की थी।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) ने “क्‍वेस्‍ट फॉर गोल्‍ड ऐट पेरिस ओलंपिक्‍स 2014” की घोषणा कर लंबे समय से चली आ रही अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। युवा और प्रतिभावान भारतीय पहलवानों, ‘योद्धाओं’ को विश्‍वस्‍तरीय ट्रेनिंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित कोच से कोचिंग की सुविधाएं मिलेंगी। और उन्हें बेहतरीन पोषण के कार्यक्रम से समर्थन दिया जाएगा।

टाटा मोटर्स ने टोक्यो ओलंपिक्‍स में भाग लेने वाली सफल भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को अपनी टफ एवं रग्‍ड टाटा योद्धापिक अप देकर सम्‍मानित किया है। टाटा मोटर्स ने यह गिफ्ट टीम के सदस्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने, उनकी तारीफ करने और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का हीरो बनने और उसकी सफलता का जश्न मनाने के लिए दियादी है। ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि कुमार दहिया, कांस्य पद विजेता बजरंग पुनिया के साथ अन्य साथी “योद्धाओं” को भी यह उपहार दिया है। इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अन्य खिलाड़ियों, अंशु मलिक, सोनम मलिक, सीमा विसला, दीपक पुनिया और विनेश फोगाट व्यक्तिगत रूप से इस अभियान को सपोर्ट करने के लिए मौजूद थीं। इन खिलाड़ियों को इस मौके पर टाटा योद्धा पिकअप दी गई।

सांसद और रेसलिंग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने “क्‍वेस्‍ट फॉर गोल्‍ड ऐट पेरिस ओलंपिक्‍स 2014” प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा, “2018 से टाटा मोटर्स के समर्पित समर्थन से भारतीय कुश्ती नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। पिछले 3 साल में हमारे “योद्धाओं” ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 40-50 मेडल जीते हैं। सीनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में कुश्ती खिलाड़ियों ने 5 मेडल जीते हैं। यह अब तक कुश्ती में जीते भारत के सबसे ज्यादा मेडल है। हाल ही में संपन्न हुई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रेसलर्स ने रिकॉर्ड 11 मेडल जीते। हाल में हुए टोक्यो ओलंपिक गेम्स में भारतीय कुश्ती टीम को 2 मेडल मिले। कैडेट रेसलिंग टीम ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप का अपना पहला टाइटल जीत लिया है। हमारी ओर से आज लॉन्च की गई संयुक्त खोज 2024 के पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिंक में कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने की पूरे राष्ट्र की लंबे समय से चली आ रही इच्छा को पूरा करने में सक्षम बनाएगी।”

टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने इस मौके पर कहा, “देश भर में कुश्ती के खेल की जड़ें भारत की जमीन से जुड़ी है। दुनिया भर में भारतीय पहलवानों की अंतराष्ट्रीय जगत में शानदार परफॉर्मेंस की समृद्ध विरासत रही है। कुश्ती सभी वर्गों में लोकप्रिय है और अमूमन सभी वर्ग के लोग कुश्ती के खेल में शामिल मर्दानगी, आक्रामकता, सहनशक्ति की परीक्षा, रफ्तार, चपलता और दम के कारण इसे पसंद करते हैं।