Virat Kohli : हो गया तय, विराट कोहली कप्तानी को कहेंगे बाय-बाय

कुछ दिन पहले अंदेशा हो चला था। गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी 20 विश्वकप के बाद कप्तानी छोड़ने की बात कर दी है। उनके चाहने वाले सकते में हैं। क्रिकेट की दुनिया से कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।

नई दिल्ली। कुछ दिन पहले टीएनबी ने भी खबर प्रकाशित किया था कि क्रिकेट टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कप्तानी छोड़ने वाले है। हमने यह भी कहा था कि अक्टूबर-नवंबर के बाद वह टीम इंडिया के टी 20 क्रिकेट के कप्तान नहीं होंगे। हमारी खबर सच साबित हुई।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर यह बात आज कह दी। विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने फैन्स को अपने इस फैसले से अवगत कराया। विराट कोहली के इस फैसले के अनुसार टी20 विश्वकप के बाद वह टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे लेकिन टेस्ट और वनडे में टीम का नेतृत्व करते रहेंगे।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि विराट कोहली ने एक ट्वीट के जरिए लोगों को जानकारी दी कि वे विश्वकप के बाद टी-20 की कप्तानी से हटना चाहते हैं। ये उनका व्यक्तिगत निर्णय है। उन पर कोई दबाव नहीं था और न ही बीसीसीआई की तरफ से कोई निर्देश था। उन्होंने खुद ये निर्णय लिया है। इससे पहले उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और अन्य लोगों से चर्चा किया और उसके बाद ये निर्णय लिया है। जब उन्होंने निजी रूप से निर्णय लिया तो सबको इसका सम्मान करना चाहिए। नया कैप्टन विश्वकप के बाद सलेक्टर तय करेंगे।

यह फैसला लेने के पीछे दावा किया गया था कि विराट कोहली दो साल से खराब चल रही अपनी बल्लेबाजी फॉर्म पर ध्यान देने के लिये यह फैसला कर रहे हैं जिसके बाद रोहित शर्मा को सीमित ओवर्स प्रारूप में टीम की कमान सौंपी जायेगी। विराट कोहली साल 2016 के अंत से ही भारत के तीनों प्रारूप की कप्तानी संभाल रहे हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट की कमान 2014 में उन्हें मिल गई थी। इस दौरान विराट कोहली ने भारत के लिये 45 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 27 मैचों में जीत हासिल कर 65.11 का जीत प्रतिशत रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने हैरानी जताई और कहा कि बतौर कप्तान विराट का जुनून अतुल्यनीय है। मुझे लगा था कि वो आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा देंगे जिससे उन्हें लगभग दो महीने तक इस जिम्मेदारी को निभाने से मुक्ति मिलेगी। आशा है कि उनके इस फैसले से उन्हें मानसिक शांति मिले और क्या पता हमें फिर से वो कोहली देखने को मिल जाये जो टी20 प्रारूप में अपनी सर्वश्रेष्ठ में रह चुका है।