मेलबॉर्न। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सुपर 12 के एक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया है। टी20 विश्व कप 2022 में दोनों ही टीमों के लिए आज पहला मुकाबला था। पहले ही मुकाबले में भारत को शानदार जीत मिली है। विराट कोहली ने भारतीय फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने इस मैच में 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद पारी खेली। यह ऐसी पारी है जिसे भारतीय फैन्स काफी दिनों तक याद करेंगे। कोहली ने चेज मास्टर और मैच विनर के रूप में वापसी की है।
2021 के विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। इस जीत के साथ ही भारत ने 2021 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया है। विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए पूरे मैच को अपने पक्ष में किया। उन्होंने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली है जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।
What it meant to win at The G! 💪🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @imVkohli pic.twitter.com/A1uFG5Lbxr
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों की योगदान दिया है। टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पाकिस्तान की टीम ने 159 रन बनाए थे। भारत को जीत के लिए 160 रन बनाने थे। भारत की शुरुआत खराब रही। केएल राहुल और रोहित शर्मा काफी सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा था। सूर्यकुमार यादव का भी विकेट जल्दी गिर गया। अक्षर पटेल ने भी कुछ खास योगदान नहीं दिया।
टीम इंडिया की इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इस जीत के लिए विशेष बधाई दी है। केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इसके लिए टीम इंडिया को बधाई दी।
On the eve of #Deepavali today, the win of #India is a gift to the nation where every house is illuminated with the #Diya of Victory! Cracking performance @imVkohli !! #TeamIndia World Cup campaign begins with a brilliant win!!
#IndiaVsPak2022 pic.twitter.com/s7DQrXbmBW
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 23, 2022