नई दिल्ली। युक्ति कपूर, जोकि सोनी सब के ‘मैडम सर’ में करिश्मा सिंह का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “दिवाली मेरा एक सबसे पसंदीदा त्योहार है और इस बार दिवाली पर मैं अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ समय बिताने वाली हूं। मैं अपने शो ‘मैडम सर’ की शूटिंग से छुट्टी लेने और दिवाली मनाने के लिये अपने शहर जयपुर जाने की सोच रही हूं। वहां पर मैं अपने परिवार वालों के साथ कुछ अच्छे पलों का आनंद उठाऊंगी। वहां पर एक प्यारा सा फैमिली गेट-टुगेदर होने वाला है और मैं अपने परिवार वालों के साथ इस बार दिवाली का जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं सभी लोगों से अनुरोध करना चाहूंगी कि कृपया सुरक्षित रहें, पटाखों को जलाने से बचें और संभव हो तो अपने परिवार वालों के साथ रहने का प्रयास करें।”
गुल्की जोशी, जोकि सोनी सब के ‘मैडम सर’ में हसीना मलिक का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “मैं दिवाली मनाने के लिये बेहद उत्सुक हूं, क्योंकि यह मेरा पसंदीदा त्योहार है। रौशनी का यह त्योहार मुझे बहुत पसंद है और ढेर सारे दियों से घर को सजाने में मुझे मजा आता है। यह त्योहार मुझे हमेशा बेहद सकारात्मक और ताजगीपूर्ण उमंग का अहसास देता है। मेरे लिये दिवाली की मतलब है खूब अच्छे से सजना और अपने घर को सजाना, जिसमें मुझे सबसे ज्यादा मजा आता है। इस खूबसूरत त्योहार में सभी लोगों को भी खूब मजा आता होगा। मेरी तरफ से सभी लोगों को एक सुखद एवं समृद्ध दिवाली की हार्दिक शुभकामनायें।”
दर्शन गुर्जर, जोकि सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में चिराग पटेल का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, “मैं खुशनसीब हूं कि मुझे सेट पर ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के प्यारे कलाकारों के साथ दिवाली मनाने का मौका मिलेगा। हम एक छोटा का सेलीब्रेशन रखेंगे और फैन्स को जल्द ही हमारे सोशल मीडिया पर उसकी झलक दिखाई देगी। मेरे लिये इस फेस्टिवल की सबसे अच्छी बात यह है कि इस दौरान मुझे अपने दोस्तों एवं परिवार वालों से मिलने का मौका मिलता है और हम सभी एकसाथ मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं। मैं अपने फैन्स और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ के दर्शकों को बस यही संदेश देना चाहूंगा कि हर किसी को सुरक्षित रहकर यह त्योहार मनाना चाहिये और प्यार एवं खुशियां बांटनी चाहिये। मुझे उम्मीद है कि यह त्योहार हर किसी की जिंदगी में सकारात्मकता का भर देगा।”
चिन्मयी साल्वी, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में सखी वागले का किरदार निभा रही हैं, ने कहा, “दिवाली साल का सबसे अच्छा समय होता है। यह एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई एकसाथ आकर अच्छे पलों का आनंद उठाता है। हमारे घर में, हम सभी तरह-तरह के फराल जैसे कि करंजी एवं चकली बनाने के लिये किचन में मदद करते हैं और हमारे प्यार एवं प्रयासों की वजह से ही उन व्यंजनों में गजब का स्वाद होता है। नये कपड़े खरीदने के लिये शॉपिंग करना, रंगोली डिजाइनों के बारे में सोचना और दोस्तों एवं परिवार वालों के घर जाने में बहुत मजा आता है। बचपन में हमें पटाखे जलाने में बहुत खुशी मिलती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम पटाखे नहीं जलाते और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये भविष्य में भी पटाखों से दूर रहेंगे। इस त्योहार की मस्ती और आनंद को देखते हुये मैं तो बस यही मनाती हूं कि यह कभी खत्म ही न हो।”
परिवा प्रणति, जोकि सोनी सब के ‘वागले की दुनिया’ में वंदना वागले की भूमिका अदा कर रही हैं, ने कहा, “दिवाली के दौरान होने वाली रौशनी और इसके साथ आने वाली सकारात्मक ऊर्जा इसे मेरा पसंदीदा त्योहार बनाती हैं। दिवाली के दौरान सभी दोस्त और परिवार वाले एक-दूसरे के घर जाते हैं, स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाते हैं, एकसाथ मिलकर रंगोली बनाते हैं और लक्ष्मी पूजा भी करते हैं। इसी दौरान भाई दूज का त्योहार भी आता है, जो हम भाई-बहनों को अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने और कुछ मस्ती भरे पलों का आनंद उठाने का मौका देता है। दिवाली का मतलब है शॉपिंग पर जाना, अपने घरों को सजाना और अपने प्रियजनों के साथ बैठकर मनपसंद खाने का आनंद उठाना।”