तुनिशा शर्मा मौत मामलें में शीज़ान की फैमिली का बड़ा बयान,कहा-तुनिशा अपनी मां से थी परेशान

तुनिशा शर्मा मौत मामलें में अब शीज़ान खान के वकील और शीज़ान की बहन द्वारा बड़ा खुलासा किया गया है।शीज़ान खान के वकील ने बताया कि तुनिषा के तथाकथित चाचा पवन शर्मा उनके पूर्व प्रबंधक थे उन्हें 4 साल पहले निकाल दिया गया था क्योंकि वह तुनिशा के काम में बहुत हस्तक्षेप करते थे और कठोर व्यवहार करते थे।


शीज़ान के वकील ने आगे बताया कि तुनिषा और संजीव कौशल (चंडीगढ़ में एक चाचा) के बीच भयानक संबंध थे। संजीव कौशल और उनकी मां वनिता तुनिषा के वित्त को नियंत्रित करते थे। अपने पैसों के लिए तुनिषा अक्सर माँ के सामने गिड़गिड़ाती थी।संजीव कौशल का नाम सुनते ही तुनिशा बहुत घबरा जाती थी। संजीव कौशल के उकसाने पर तुनिषा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया और गला दबाने की कोशिश की। संजीव कौशल और तुनिशा की मां तुनिषा के जीवन को नियंत्रित करती थीं।यहीं नहीं शीज़ान कि बहन ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए तुनिशा की हिजाब में तस्वीर सबकों दिखाई और कहा कि हिजाब में तुनिशा की वायरल हो रही तस्वीर शो के सेट की है जो शूट का हिस्सा था। इसे देखा जा सकता है। हमने उसे कभी हिजाब नहीं पहनाया, यह चैनल की ओर से था।शीज़ान की बहन ने आगें कहा कि शीज़ान की कोई और गर्लफ्रेंड नहीं थी। उस लड़की को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था।कोई गुप्त प्रेमिका नहीं है।यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि तुनिशा के डिप्रेशन का कारण शीज़ान नहीं था ,शीज़ान की बहन ने कहा कि तुनिषा की माँ ने स्वीकार किया कि वह तुनिषा की उपेक्षा करती रही है और उसने उसकी देखभाल नहीं की। तुनिषा का डिप्रेशन उनके बचपन के आघात के कारण था।बता दे तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस लगातार बारीकी से जांच कर रही है और इसी जांच के दौरान पुलिस ने 3 फ़ोन भी बरामद किए जिसमें शीजान की मां और बहन के चैट्स भी मिले.यही नहीं पुलिस ने तुनिशा शर्मा का फ़ोन भी अनलॉक करवा लिया है क्योंकि उसमें कई सारे सबूत मिल सकते है .