पंजाबी फिल्म ’चल भज्ज चलिये’ से डेब्यू करने जा रही है टीवी स्टार रुबीना दिलैक

टेलीविजन की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री रुबीना दिलैक अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं।

नई दिल्ली। टेलीविजन की काफी लोकप्रिय अभिनेत्री रुबीना दिलैक अब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी पहली पंजाबी फिल्म ‘चल भज्ज चलिये’ 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म के गाने ट्रेंडिंग में चल रहे हैं। इस कॉमेडी फिल्म में रुबीना गायक और अभिनेता इंदर चहल के साथ स्क्रीन साझा कर रही हैं। साथ ही फ़िल्म में अलीशा सुदान और सुदेश लहरी भी हैं। निर्माता गुरमीत सिंह की इस पंजाबी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रखी गई जहां रुबीना के बहुत सारे दोस्त, सेलेब्स यह फ़िल्म देखने आए। निर्देशक सुनील ठाकुर और सह निर्माता अभिषेक शर्मा की इस फ़िल्म को सभी ने खूब एन्जॉय किया और रुबीना सहित पूरी टीम को इस फ़िल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। टीवी स्टार रुबीना दिलैक ने कहा कि वह काफी समय से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करना चाहती थीं और जब मुझे यह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि यह सही मौका है पंजाबी फिल्म करने का। इस फ़िल्म में मेरा किरदार एक चार्मिंग गर्ल का है जो सभी के आकर्षण का केंद्र होती है।