तेलांगना में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में दो की मौत

तेलंगाना के नलगोंडा जिले में हेलिकॉप्टर क्रैश में दो पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर हवा में बेकाबू होकर खेत में क्रैश हो गया था। घटना के समय विमान में एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट सवार थे।

नई दिल्ली। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को प्रशिक्षण उड़ान के समय एक हेलीकॉप्टर अचानक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। इसमें एक प्रशिक्षु सहित दो पायलटों की मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद दमकल लेकर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और हेलीकॉप्टर में लगी आग को बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। हादसे में दोनों पायलटों की शव बुरी तरह झुलस गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी के अधिकारियों को दे दी है। वो भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। हेलीकॉप्टर की आग के पूरी तरह बुझने के बाद इसके ब्लैक बॉक्स की तलाश की जाएगी। उसके बाद ही हादसे के संभावित कारणों का पता चल सकेगा। इधर, हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुग गई है। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने के लिए घटना स्थल के आस-पास घेराबंदी की है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक की पहचान प्रशिक्षु पायलट महिमा के रूप में हुई है। वह हैदराबाद की फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी। इसके लिए सुबह उसने अपने प्रशिक्षक पायलट के साथ गुंटूर जिले के माचेरला से उड़ान भरी थी।
इस दौरान हेलीकॉप्टर तकनीकी गड़बड़ी के कारण काफी नीचे आ गया और एक बिजली के खंभे से टकराकर दुघर्टनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने बताया कि हेलीकॉप्टर एकेडमी का ही था।

पुलिस को संदेह है कि हेलिकॉप्टर कृषि भूमि पर उच्च तनाव बिजली के तारों के संपर्क में आया और दुर्घटना का कारण बना। हेलिकॉप्टर हैदराबाद स्थित फ्लाईटेक एविएशन एकेडमी का है। नलगोंडा की सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के नागार्जुनसागर में इसका एक संचालन संस्थान भी है, जहां से हेल‍िकॉप्‍टर ने उड़ान भरी थी।