Home राष्ट्रीय दो वैक्सीन को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई

दो वैक्सीन को मिली मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई

The Prime Minister, Shri Narendra Modi launches the financing facility of Rs.1 Lakh crore under Agriculture Infrastructure Fund through video conferencing, in New Delhi on August 09, 2020.

नई दिल्ली। नए साल 2021 में भारत के लिए इससे सुकून की बात नहीं हो सकती है कि आज दो कोरोना वैक्सीन को टीकारकरण के लिए अनुमति प्रदान कर दी गई। अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जिस प्रकार से तैयारी की है, उसके अनुरूप लोगों को दी जाएगी। लोगों की इससे बेहद उम्मीद है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट करके देश के वैज्ञानिकों और डाॅक्टरों को बधाई दी है।

अपने ट्विट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि जिन दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है, वे दोनों मेड इन इंडिया हैं। यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमारे वैज्ञानिक समुदाय की इच्छाशक्ति को दर्शाता है। वह आत्मनिर्भर भारत, जिसका आधार है- सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीजीसीआई से अनुमति मिलने के लिए देशवासियों और वैज्ञानिकों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में असाधारण सेवा भाव के लिए हम डॉक्टरों, मेडिकल प्रोफेशनल्स, वैज्ञानिकों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। देशवासियों का जीवन बचाने के लिए हम सदा उनके आभारी रहेंगे।

इसे पहले ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कहा है कि वैक्सीन 110 प्रतिशत सु​रक्षित हैं। किसी भी वैक्सीन के थोड़े साइड इफेक्ट होते हैं जैसे दर्द, बुखार, एलर्जी होनारू सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन स्थिति में रिस्ट्रिक्टेड यूज की अनुमति दी जाती है। उन्होंने कहा कि मैसर्स केडिला हेल्थकेयर को भारत में तीसरे चरण के ​क्लीनिकल ट्रायल करने की अनुमति दी जाती है।

Exit mobile version