गुरुग्राम: सर्वांगीण शिक्षा और विश्वस्तरीय शैक्षिक मानकों से विद्यार्थियों को समर्थ बनाने में पूरी लगन से जुटे हुए सत्य स्कूल, गुरुग्राम ने आज अपना वार्षिक खेल दिवस ‘सत्यन स्पर्धा’ मनाया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी क्षमताओं और खेल भावना का भव्य प्रदर्शन किया। क्रिकेट के महानायक कपिल देव की गरिमामयी उपस्थिति ने बच्चों को बड़े सपने देखने और अपनी सामान्य क्षमताओं से आगे बढ़कर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही उन्होंने यह बात याद दिलाई कि चुनौतियाँ सामने आने पर उनका उत्साह कम नहीं होना चाहिए, बल्कि और भी अधिक मेहनत कर अपने लक्ष्यों तक पहुँचने का प्रयास करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सत्य स्कूल के चेयरमैन श्री राकेश भारती मित्तल, सत्य स्कूल की निदेशक-प्रधानाचार्या सुश्री मनीषा मल्होत्रा के साथ शासी परिषद (गवर्निंग काउंसिल) के मानद सदस्य, अभिभावक, छात्र और स्कूल स्टाफ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने स्कूल के नवनिर्मित क्रिकेट पिच का उद्घाटन किया और सत्यनों के साथ एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला।
कपिल देव ने गुरुग्राम स्थित सत्य स्कूल के 5 एकड़ के परिसर में जैसे ही कदम रखा, सभी युवा प्रशंसकों ने विपुल हर्ष ध्वनि के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। विद्यार्थियों के सामने अपने बारे में बताते हुए उन्होंने अपने सामान्य परिवार से निकलकर स्कूल से क्रिकेट मैदान तक के अपने सफर और खेल के मैदान में सीखे गए जीवन के महत्वपूर्ण पाठों के बारे में चर्चा की। स्कूल के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने योग, जिमनास्टिक्स, ताइक्वांडो, ट्रैक एंड फील्ड स्पोर्ट्स और कौशल प्रदर्शन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में अपने एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया।
इस कार्यक्रम में खेल क्षेत्र में करियर के अवसरों पर सत्र भी आयोजित किए गए, जिनमें पेशेवर एथलेटिक्स, कोचिंग, खेल प्रबंधन और खेल चिकित्सा में उपलब्ध अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने जाना कि खेल से उनका व्यक्तित्व तो निखरता ही है साथ उनके लिए तरह-तरह के ऐसे करियर के द्वार खुल सकते हैं जिससे उनको अपने जीवन में कुछ कर गुजरने की संतुष्टि मिल सकती है। आज के डिजिटल युग में खुले मैदान में होने वाली खेल गतिविधियों की जरूरत का महत्व बताया गया, और खुले में होने वाले खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने हेतु उपाय और तकनीकों, और खेल के क्षेत्र में मौजूद अनगिनत करियर के अवसरों के बारे में जानने समझने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया।
महान क्रिकेटर कपिल देव ने युवा प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि सत्य स्कूल में खेल और आउटडोर गतिविधियों पर इतना ध्यान दिया जा रहा है। ऑल-राउंडर बनने के लिए व्यक्ति को जीवन के शुरुआती सीखने के चरण में सर्वांगीण रूप से विकसित होने की आवश्यकता होती है, इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल खेलना भी बहुत ही जरूरी है। आज सत्य स्कूल में आपके पास खेल के क्षेत्र में सफल होने के लिए – क्रिकेट पिच से लेकर स्क्वैश, बास्केटबॉल और फुटबॉल के कोर्ट तक, और जिमनास्टिक्स, ताइक्वांडो और बैडमिंटन जैसे इनडोर खेलों के लिए पूरी तरह सुसज्जित स्थान जैसी सभी विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। सारे साधन आपको मिले हुए हैं। अब आपको बस चाहिए आपका दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और अपनी सामान्य क्षमताओं से आगे बढ़कर कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति। आपको जो ये अवसर मिले हैं उनका लाभ उठाइए, तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी!”
राकेश भारती मित्तल, अध्यक्ष, सत्य स्कूल ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा, “आज क्रिकेट के महान खिलाड़ी कपिल देव का हमारे साथ होना हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है। खेल के प्रति उनका निडर दृष्टिकोण और विश्व के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक के रूप में उनका असाधारण कौशल आज भी युवा पीढ़ी को प्रेरित करता है। उनकी उपस्थिति ने हमारे विद्यार्थियों को दृढ़ संकल्प, नेतृत्व और लगन जैसे उत्कृष्ट गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया। सत्य स्कूल में हम शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ खेलकूद को जोड़कर हर बच्चे का सर्वांगीण विकास करने के लिए मन लगाकर काम करते हैं। कपिल देव की उपस्थिति उच्च गुणवत्ता