नई दिल्ली। इच्छा है मुख्यमंत्री बनने की और विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। यह हाल है बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती का। इसकी औपचारिक घोषणा मंगलवार को बसपा नेता और राज्यसभा सतीश चंद्र मिश्रा की ओर से कर दी गई है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैं राज्यसभा का सदस्य हूं, कई प्रदेशों में चुनाव हो रहे हैं और बहन मायावती जी को चुनाव लड़वाना है। हम लोग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले भी जब मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं, तो उन्होंने विधानसभा चुनाव का सामना नहीं किया था। वो विधान परिषद की सदस्य थीं। उसके बाद अखिलेश यादव भी विधान परिषद और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधान परिषद से आकर ही मुख्यमंत्री बने हुए हैं। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी और स्वयं योगी आदित्यनाथ की ओर से इस बार कहा गया है कि वो विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मेरी पत्नी कल्पना मिश्रा और मेरा बेटा कपिल मिश्रा भी चुनाव नहीं लड़ेगा। मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनने जा रही है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर के लिए लड़ाई कर रहे हैं। गठबंधन के सवाल पर सतीश चंद्र ने कहा कि चुनाव से पहले और ना ही बाद में किसी के साथ बीएसपी का गठबंधन होगा।
समाजवादी पार्टी के 400 सीटें जीतने के दावे पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के पास तो 400 उम्मीदवार ही नहीं हैं तो फिर इतनी सीटें वे कैसे जीतेंगे। एसपी या फिर बीजेपी सत्ता में नहीं आएंगे। इस बार बहुजन समाज पार्टी सरकार बनाने जा रही है।’
UP Assembly Election 2022 : मायावती की घोषणा, नहीं लड़ेगी विधानसभा चुनाव
तारीखों के ऐलान से पहले कहीं चुनाव प्रचार में नहीं दिखीं बहन मायावती। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अब चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। उनके साथ राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याशी नहीं दिखेंगे।