UP News : चंदौली की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने सरकार और प्रशासन पर साधा निशाना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चंदौली में जिस प्रकार से घटना हुई है, उसकी गूंज पर राज्य से बाहर भी सुनाई दे रही है। यूपी पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा है कि पुलिस ने जानबूझकर ये घटना की है, पुलिस ने जाति के आधार पर ये घटना की है। वहां के इंस्पेक्टर या पुलिस के लोगों ने डराने के लिए ये किया है।अगर लड़की की जान गई है तो इन पुलिसवालों पर 302 का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए, इन्हीं की वजह से जान गई है।

प्रशांत कुमार एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने कहा है कि मृतका का पोस्टमार्टम एक पैनल ने किया है। घरवालों का जो भी पक्ष था उस हिसाब से मामला दर्ज़ किया गया है। थानाध्यक्ष के ऊपर कार्रवाई की गई है। SSP ने स्पष्ट किया है कि जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि चंदौली में गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर पुलिस की दबिश के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी बेटी की मौत का मामला सामने आया। ज़िलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा, “लड़की के मरने की खबर मिली। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज़ किया है। दबिश में SHO पर आरोप लगा जिसे निलंबित किया जा रहा है।” पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गले के पास एक खरोंच है और बाएं जबड़े के नीचे एक छोटी सी चोट है, इसके अतिरिक्त शरीर पर कोई अंदरूनी या बाहरी चोट नहीं आई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण अज्ञात लिखा गया है।