UP News : भारी बारिश के कारण लखनऊ में गिरी दीवार, अब तक 9 की मौत

लखनऊ।लखनऊ में देर रात से हो रही वर्षा ने कैंट के दिलकुशा क्षेत्र में काफी कहर बरपाया है। तेज हवा के साथ हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई। दिलकुशा इलाके में भारी बारिश के कारण दीवार गिरी, जिसकी चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 पुरूष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया की जलभराव के कारण दीवार गिरने से यह हादसा हुआ।

एसडीआरएफ की टीम राहत तथा बचाव कार्य में लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजन को चार-चार लाख रुपया की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

इसके अलावा, उन्नाव में देर रात बारिश के कारण एक घर की छत गिरने तीन लोगों की मृत्यु हो गई और एक घायल है। घायल महिला की पहचान 20 साल, 4 साल और 6 साल के तीन बच्चों की मां के रूप में हुई है। तीनों बच्चों की हादसे में मृत्यु हो गई। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

रायबरेली में शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्रैयापुर में आज सुबह तेज बारिश के कारण एक मकान का कमरा ढह गया। इसके मलबे के नीचे पांच लोग दबे थे। दम घुटने के कारण नवजात ने तो दम तोड़ दिया जबकि चार लोग घायल हैं। इनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।