UP News : सड़क हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी की मौत

नई दिल्ली। लखनऊ जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोतीलाल सिंह की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पत्नी और ड्राइवर घायल, अस्पताल में भर्ती। वहीं, ओएसडी की पत्नी को गोरखपुर किया गया रेफर। मुंडेरवा थाना के एनएच 28 खझौला की घटना है।

बताया जाता है कि स्कार्पियो गाड़ी के पेड़ से टकराने से यह हादसा हुआ। हादसा कल रात करीब एक बजे गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन पर बस्ती जिले के खजौली चौकी के पास हुआ। दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी से गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया, जिस वजह से अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकरा गई।