नई दिल्ली। मैन ऑफ़ द मैच वत्सल के शानदार खेल 95 रन मयंक पाल 65 रन भवयदीप 2/55 तनुज पंवार 2/31 के शानदार खेल की बदोलत एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी ने सतयवती कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे 35 वे संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग क्रिकेटर टीम को 10 रनो से हराकर कवाटर फाइनल में प्रवेश किया पराजित टीम की और से प्रतीक ने शानदार 78 रनो की पारी खेली और नितिन बैसोया 3/46 ने शानदार गेंदबाजी करी प्रतीक कुमार को फाइटर ऑफ़ द मैच का अवार्ड।
एयरलाइनर क्रिकेट अकादमी 333 फॉर 8 इन 35 ओवर वत्सल 95 मयंक पाल 65 नितिन बैसोया 3/46
यंग क्रिकेटर 323 आल आउट इन 34 ओवर प्रतीक 78 प्रतीक खासा 59 गौरव रावत 54 नीरज यादव 32 भवयदीप 2/55 तनुज पंवार 2/31।