नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित शादी है वि और क की। खबर है कि दोनों ने शादी में शरीक होने वाले गेस्ट की डील साइन की है। इस डील में कई टर्मस हैं। खैर, आप इससे ज्यादा ये जानना चाहते हैं कि क्या इस शादी में सलमान खान आएंगे? इस बारे में जब सलमान खान की बहन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें शादी के लिए कोई न्यौता नहीं मिला है। वहीं एक सोर्स ने इंडियाटुडे को बताया कि सलमान खान की फैमिली को कोई इन्विटेशन नहीं भेजा गया है। न ही अलवीरा और न ही अर्पिता को कोई इन्विटेशन मिला है। कटरीना और विकी की शादी में उनके शामिल होने की खबरें झूठी हैं। खैर यह तो समय ही बताएगा। आप बेवजह दिमाग यहां-वहां की बातों में नहीं लगाएं। सलमान और कटरीना के बीच बहुत ही प्रफेशनल वर्किंग रिलेशनशिप है। कटरीना शादी के बाद श्टाइगर 3 की शूटिंग रिज्यूम करेंगी।
Vicky Kaushal & Katrina Kaif Wedding : क्या शादी में सलमान खान इनवाइटेड हैं?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कटरीना और विकी ने सलमान और उनकी फैमिली को वेडिंग का ऑफिशल इनवाइट भेज दिया है। पर इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जब अर्पिता से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया।