वियतजेट ने भारतीयों के लिये 5,555 रुपये के प्रमोशनल टिकटों की पेशकश की

यात्री 15 मई, 2023 से लेकर 25 अक्‍टूबर, 2023 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार (GMT + 7) को इस ऑफर का फायदा उठा सकेंगे।

नई दिल्ली। वियतनाम की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन, वियतजेट ने खासकर भारतीयों के लिये तैयार किये गये प्रमोशन की घोषणा की है, ताकि वियतनाम के सभी रुट्स पर उड़ान भरने वाले भारतीय यात्रियों की जरूरतें बेहतर ढंग से पूरी की जा सकें। यात्री 15 मई, 2023 से 25 अक्‍टूबर, 2023 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार (GMT + 7) को 5555 रूपये (*) का यह सुपर डील टिकट खरीद सकेंगे।

यात्री वियतनाम (HCMC/Hanoi) और भारत (Mumbai/New Delhi/Ahmedabad) को जोड़ने वाले सभी रूट्स के लिये www.vietjetair.com और वियतजेट एयर मोबाइल ऐप पर यह ऑफर प्राप्‍त कर सकते हैं। यह ऑफर 1 अगस्‍त, 2023 से लेकर 15 दिसंबर, 2023 तक की उड़ानों पर उपलब्‍ध है।

इसके अलावा, 10 मई और 15 अगस्‍त, 2023 के बीच फ्लाइट टिकट खरीदने वाले यात्रियों को 350 रूपये [लगभग 100,000 VND (***)] का एक ई-वाउचर मिल सकता है। इस ई-वाउचर को वियतनाम की सभी घरेलू उड़ानों और वियतजेट के अंतर्राष्‍ट्रीय नेटवर्कों पर अगले फ्लाइट टिकट खरीदने के दौरान रिडीम कराया जा सकता है और यह 10 अगस्‍त से 31 दिसंबर, 2023 तक वैध रहेगा। ज्‍यादा जानकारी के लिये https://evoucher.vietjetair.com/ देखें।

इसके अलावा, वियतजेटस्‍कायजॉय रिवार्ड प्रोग्राम में शामिल होने वाले सदस्‍य 500 स्‍कायपॉइंट्स (**) पाएंगे। यात्री स्‍कायजॉय एप्‍लीकेशन या https://skyjoy.vietjetair.com/ पर वियतजेट फ्लाइट टिकट्स और दुनियाभर के 250 से ज्‍यादा कलनरी, खरीदारी एवं ट्रैवेल ब्राण्‍ड्स में रिडीम कर अपना फायदा बढ़ा सकते हैं।

अपने भारतीय यात्रियों की बेहतर सेवा के लिये, एयरलाइन अपने आधुनिक और चौड़े विमान ए330 पर चमड़े की मुलायम सीटों, स्‍कायबॉस बिजनेस क्‍लास और मनोरंजक नाइट पार्टीज की पेशकश कर रही है। इसके अलावा, एयरलाइन अपनी उड़ानों पर अधिकृत भारतीय रेस्‍टोरेन्‍ट्स में बना भारतीय खाना परोसेगी।