नई दिल्ली। इस समय बॉलीवुड से लेकर आप तक सिर्फ डिस्कशन टॉपिक है। और हो भी क्यों ना। आखिर फैन फॉलोइंग भी तो गजब की है विकी कौशल और कटरीना कैफ की। जैसे-जैसे दिन पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कैट-विकी की वेडिंग डीटेल्स मिलते जा रहे हैं। वेन्यू, आउटफिट, फंक्शंस, हनीमून…सब खबरें मिल गई हैं। अभी-अभी सूत्रों से गेस्ट लिस्ट का पता चला है। गेस्ट में सबसे क्यूट गेस्ट भी आ रही हैं। वो भी अकेले नहीं, मम्मी-पापा के साथ। अरे! आप इस लिटल प्रिंसेज को जानते हैं। बात कर रहे हैं वामिका की। जी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी की।
दोस्ती है कमाल की
वेडिंग गेस्ट में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इंविटेंशन दिया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक दूसरे संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों ने दो फिल्मों जब तक है जान और जीरो में साथ काम किया है। फिल्म के बाद भी दोनों एक दूसरे के टच में रहती हैं और दोनों की दोस्ती वक्त के साथ गहरी हुई है।