क्या हो गई है छोटा राजन की मौत, अभी तक है सस्पेंस !!!

26 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर छोटा राजन को एम्‍स में भर्ती कराया गया था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था। तभी से वह दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद था। 6 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने बताया था उसे कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।

नई दिल्ली। शुक्रवार का सबसे बडा सस्पेंस यही है कि क्या अंडरवल्र्ड डाॅन (Underworld Don) छोटा राजन (Chhota Rajan) की मौत हो गई है ? क्यों वो एम्स में कोरोना से जंग हार गया है ? इस पर न तो एम्स (AIIMS) की ओर से कोई पुख्ता जानकारी आ रही है और न ही उस तिहाड जेल से जहां छोटा राजन सजा काट रहा है।

बावजूद इसके सोशल मीडिया में दोपहर बाद से ही यह खबर चल रही है कि कोरोना ने छोटा राजन की जान ले ली है। कई न्यूज चैनल पर भी यह खबर चली। उसके बाद एम्स की ओर से कहा गया है कि छोटा राजन अभी तक जिंदा है और उसका इलाज चल रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI)ने इस आशय का ट्विट भी किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटा राजन (Chhota Rajan) एम्‍स में भर्ती है। 26 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर छोटा राजन को एम्‍स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से गिरफ्तार किया गया था। तभी से वह दिल्‍ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद था। 6 अप्रैल को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने सत्र न्‍यायालय को बताया था कि छोटा राजन को सुनवाई के लिए जज के समक्ष प्रस्‍तुत नहीं किया जा सकता है। कारण है कि उसे कोविड-19 पॉजिटिव (COVID19 Positive) पाया गया है।

बता दें कि 61 साल के गैंगस्‍टर (Gangster) के खिलाफ मुंबई में कम से कम 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये हत्‍या से लेकर फिरौती तक से जुड़े हैं। ये सभी मामले सीबीआई (CBI) की स्‍पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किए गए थे। 2011 में पत्रकार ज्‍योर्तिमय डे की हत्‍या के मामले में छोटा राजन को 2018 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। उल्लेखनीय है कि छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कभी एक ही गिरोह में हुआ करते थे। बाद में दोनों अलग-अलग हो गए थे।