केजरीवाल की हिरासत अवधि 8 अगस्त तक बढ़ी, नहीं भरा बेल बॉन्ड

 

नई दिल्ली। शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी है। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के धन शोधन के मामले में भी उन्हें 31 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा।

असल में, 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। गौरतलब है कि केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था। उनके खिलाफ दूसरा मामला सीबीआई का है, जिसमें उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया गया था।

इस बीच, कोर्ट ने केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के कविता और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।