डीजीसीए ने देश भर में 116 रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठनों को मंजूरी दी

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अब तक 16,000 रिमोट पायलट प्रमाणपत्र (आरपीसी) जारी किए हैं

 

नई दिल्ली। भारत में ड्रोन उद्योग में तेजी देखी जा रही है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा अनुमोदित रिमोट पायलट प्रशिक्षण संगठनों (आरपीटीओ) ने अब तक 16,000 रिमोट पायलट प्रमाणपत्र (आरपीसी) जारी किए हैं। देश भर में 116 डीजीसीए अनुमोदित आरपीटीओ हैं। इसके अलावा, डीजीसीए ने 70 यूएएस मॉडल को प्रमाणित किया है। देश में डीजीसीए टाइप प्रमाणित मानव रहित विमान प्रणाली (यूएएस) मॉडल बनाने वाली 48 ड्रोन कंपनियां हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की पीएलआई योजना के तहत, 23 एमएसएमई को योजना के निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया गया था। इनमें से 11 ड्रोन कंपोनेंट निर्माता की श्रेणी के अंतर्गत हैं।

यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल ने 22.07.2024 को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।