किसे अमिताभ बच्चन ने घोषित कर दिया अपना उत्तराधिकारी ?

एक पिता के लिया पुत्र सबसे स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना गया है। अमिताभ बच्‍चन ने बेटे अभिषेक को अपना वारिस होने का ऐलान करते हुए अपने ब्लॉग की शुरुआत में लिखा एक पिता के लिए सबसे खुशी का दिन उसके अपने बच्चों की उपलब्धियों को देखना है।

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग लिखा। उसमें उन्होंने अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। इसकी चर्चा खूब हो रही है। आखिर मामला बिग बी यानी अमिताभ बच्चन से जो जुड़ा है। ऐसा नहीं है कि उन्होंने कोई अचंभा कर दिया है। एक तरह से भारतीय परिवार की परंपरा को ही उन्होंने आगे बढ़ाया है। बिग बेटे ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है। देखा जाए तो भारतीय समाज में पुत्र को ही पिता का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना गया है।

अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लाइनें लिखते हुए कहा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे !- हरियवंश राय बच्चन.’ ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो- बस कह दिया तो कह दिया’

अभिषेक बच्चन की दासवी का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसे देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे की तारीफ की. उन्होंने लिखा, “एक पिता का गौरव..फिल्म दर फिल्म में उन्होंने पूरी तरह से अलग-अलग पात्रों के अविश्वसनीय चित्रण के साथ सभी को आश्चर्यचकित किया..यह इतनी सफलतापूर्वक करने में सक्षम होने के लिए अभूतपूर्व है !!!”