कौन देगा जवाब , दिल्ली के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत

 

नई दिल्ली। सरकारी विभागों की लापरवाही की वजह से एक बार फिर लोगों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी है। बारिश के मौसम में नालों वगैरह की सफाई ठीक वजह से नहीं होने के कारण जगह जगह जल भराव हो रहा है।

दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश के कारण राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गयी। बेसमेंट में पानी इतनी तेजी से भरा कि कुछ छात्र वहां से निकल नहीं पाए। रेस्क्यू आपरेशन खत्म हो गया है तथा तीन शव बरामद हुए है। मृतकों के नाम श्रैया ( 25 साल), नेविन डेलविन (28 साल) और तानिया (25 साल) है। बेसमेंट से तीन छात्राओं के शव बरामद किए गए।

इसी बीच राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप लगाने भी शुरु कर दिए है। बीजेपी ने इस आप पार्टी की लापरवाही बताया है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को जांच शुरू करने और घटना पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। सचिव को लिखे पत्र में आतिशी ने कहा, ”यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसकी तत्काल आधार पर जांच की जानी चाहिए। सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया जाता है। आतिशी ने कहा, “मामले की तुरंत मजिस्ट्रेट जांच शुरू करें और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपें।”