राहुल ने क्यों कहा ED छापेमारी की बात, गरमा गई है राजनीति

 

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बताया कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) उन पर की छापेमारी की तैयारी कर रही है। उन्होने दावा किया कि लोकसभा में चक्रव्यूह वाले भाषण के बाद उनके खिलाफ सरकार ने ईडी को लगाया है। वे ईडी के लोगों का खुले दिल से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अपनी तरफ से चाय- बिस्कुट पेश करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से अपनी आंशका जताई। उन्होने लिखा ‘‘जाहिर है कि ‘2 इन 1’ को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का दिल खोलकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्कुट।’’ इसी से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में, कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने ‘‘भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक उत्पीड़न के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किए जाने’’ पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

राहुल गांधी के दावे पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस नेता से कहा गया हो कि लोग उनकी जवाबदेही के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, इसलिए उन्होंने एक नया विमर्श गढ़ने की कोशिश की है। वायनाड से सांसद के रूप में अपनी जवाबदेही से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वे एक नई कहानी गढ़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) के नेता ललन सिंह ने कहा कि गांधी ने कुछ ऐसा किया होगा तभी उन्हें लग रहा है कि उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई हो सकती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी ने कुछ गलत नहीं किया है तो उसे कुछ क्यों होगा?’’

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और राजस्थान के नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राहुल गांधी सही कह रहे हैं और केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘दो मुख्यमंत्री जेल भेजे गए और यह अच्छी तरह से पता है कि वे (भाजपा) अपने खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को चुप कराने की कोशिश करते हैं। वे किसी व्यक्ति को बदनाम करने के लिए ईडी की छापेमारी करवा सकते हैं या सीबीआई भेज सकते हैं। विपक्ष इस बार मजबूत है । मुझे नहीं लगता कि वे राहुल गांधी के खिलाफ ईडी भेजने की गलती करेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो परिणाम अच्छे नहीं होंगे।’’

निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सरकार और ईडी की प्रवृत्ति लोगों को डराने की है लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ ईडी और सीबीआई लगाने की सरकार की मंशा उनके द्वारा संसद के अंदर सरकार को बेनकाब करने के कारण हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ईडी और सीबीआई विपक्ष की आवाज को दबाने और सरकारों को गिराने वाली एजेंसियों के रूप में काम कर रही हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहूंगा कि उन्हें समझना चाहिए कि समय बदल गया है, वह 240 (सीट) पर आ गए हैं और अगर वह ऐसे ही चलते रहे तो वह 24 और यहां तक कि दो तक पहुंच जाएंगे।’’ कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी ऐसे हथकंडों से डरने वाले लोगों में से नहीं हैं।