शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी का सम्मन, क्या होगा इसका असर ?

आप चाहे मुझे कितनी भी तकलीफ दीजिए, मैं गुवाहाटी नहीं जाऊंगा। मैं बालासाहेब की शिवसेना के साथ खड़ा रहूंगा और उनकी साख बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा। कल मेरी कई सभाएं हैं तो मैं उसके बाद ED से समय ले लूंगा लेकिन मैं ED के कार्यालय जरूर जाऊंगा।

नई दिल्ली। शिवसेना एक ओर सरकार बचाने के लिए कोशिश कर रही है, दूसरी ओर उसे संगठन को भी सुरक्षित रखना है। इसके बीच शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने एक पूछताछ के लिए सम्मन भेजा है। इसको लेकर सियासी गलियारों में कई प्रकार की चर्चा हो रही है। संजय राउत ने इसको लेकर सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा है।

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर घर में नोटिस आई होगी तो मैं देख लूंगा। जिस तरह की राजनीतिक हलचल महाराष्ट्र और देश में चल रही है, मुझे अंदेशा था कि मुझे और शिवसेना को रोकने के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ कुछ लोग एक साथ आएंगे और मुझे और मेरे साथी को तकलीफ देंगे।

बता दें कि अलीबाग में जमीन खरीद मामले में हुए घोटाले के बारे ईडी को पूछताछ करना है। इस बारे राऊत कह चुके हैं कि यह जमीन उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से तकरीबन 20 साल पहले खरीदी है। इसी मामले में ईडी मंगलवार को राऊत से फिर से मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ करेगी। उल्लेखनीय है कि मुंबई में गोरेगांव स्थित पत्राचाल घोटाले में ईडी ने संजय राऊत और उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में आरोपित के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया गया था।

‘महाराष्ट्र में मौजूदा राजनीतिक स्थिति और संजय राउत को ED द्वारा समन किए जाने’ पर महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये राजनीति नहीं है, ये अब सर्कस बन गया है। सबसे बड़ा टेस्ट यही है कि जो बागी हैं, जो भाग के गए हैं, जो खुद को बागी कह रहे हैं अगर बगावत करनी होती तो यहां करते, इस्तीफा देते और सामने चुनाव के लिए खड़े रहते।

दूसरी ओर, भायखला(मुंबई) में शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि महा विकास अघाडी की सरकार आगे भी जारी रहेगी। जिस शक्ति ने हमें यहां लाया है… हम दिल्ली में भी सत्ता में आएंगे।