नई दिल्ली। जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में लगातार अपने केंद्रीय नेताओं की सभाओं पर फोकस कर रही है, उससे इतना तो तय हो गया है कि भाजपा किसी भी कीमत पर बंगाल में अपनी धमक मजबूत करना चाहती है। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीते कई महीनोें से बंगाल की माटी का मुआयना करने के लिए पार्टी ने छोडा है। वे दिलीप घोष के साथ जमीनी सच्चाई को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं को बताते हैं। उसके बाद पार्टी के रणनीतिकार उस पर काम करते हैं।
गुरुवार को भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनार बांग्ला मिशन की शुरूआत की। इस मिशन के जरिए वे बंगाल की जनता के बीच पार्टी की नीति और संदेश को लेकर जाएंगे। भाजपा को लगता है कि आगामी विधानसभा में पार्टी जनता के उम्मीदों पर खरा उतरेगी। जेपी नड्डा कहते हैं कि एक मिड कॉल नंबर होगा- 9727294294 जिसमें हम आप अपना सुझाव दे सकते हैं। यही हमारा व्हाट्सएप नंबर भी है और ईमेल आईडी-www.lokkhosonarbangla.com है। कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा।
स्वयं जेपी नड्डा कहते हैं कि सोनार बांग्ला बनाने के लिए भाजपा बंगाल की जनता के सुझावों को शामिल करेगी। उन्होंने बताया कि 30 हजार से ज्यादा सुझाव पेटियों के जरिए ये सुझाव बटोरे जाएंगे। प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक में करीब 100 बक्से रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 50 बक्से लेकर हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, जबकि 50 बक्सों को शहरों के मुख्य स्थानों पर रखा जा सकेगा। इनमें लोग हमारे मेनिफेस्टो को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। इन्हें ध्यान में रखते हुए ही हम प्रदेश के लिए अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे। हम सोनार बांग्ला के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, रवींद्रनाथ टैगोर, बंकिमचंद्र चटर्जी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की महान परंपरा वाले बंगाल को उसका गौरव वापस दिलाएंगे। नड्डा ने कहा कि ये कैंपेन 3 मार्च से 20 मार्च तक हर विधानसभा को कवर करेगा।
आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में #LokkhoSonarBangla अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान के माध्यम से हम बंगाल की प्रबुद्ध जनता के बहुमूल्य सुझावों एवं विचारों का स्वागत करेंगे। हमारा संकल्प 'भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल' देना है। pic.twitter.com/6d225ZenVz
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 25, 2021
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने LED वैन को झंडा दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, ” ये 294 वैन बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्र में जाएगी और आपके सुझाव को एकत्रित करेंगी।” प्रदेश की 294 विधानसभा सीटों में से प्रत्येक में करीब 100 बक्से रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि 50 बक्से लेकर हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे, जबकि 50 बक्सों को शहरों के मुख्य स्थानों पर रखा जा सकेगा। इनमें लोग हमारे मेनिफेस्टो को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे। इन्हें ध्यान में रखते हुए ही हम प्रदेश के लिए अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हम बंगाल को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाएंगे। बंगाल में अवैध कोल माइनिंग को रोकेंगे। सिंडिकेट के धंधे को भी पूरी तरह से बंद करेंगे। हम बंगाल के लोकल प्रोडक्ट को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बंगाल में एक नई संस्कृति हम देने वाले हैं, नो कट-मनी। भ्रष्टाचार मुक्त और विकास युक्त बंगाल हम देने वाले हैं।
ध्रुवीकरण के लिहाज से अहम माने जा रहे पश्चिम बंगाल की राजनीति में योगी आदित्यनाथ के चेहरे से बीजेपी को बड़ी उम्मीद है। हाल ही में योगी आदित्यनाथ दक्षिण भारतीय राज्य केरल के दौरे पर भी गए थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनाव अभियान में शामिल होने वाले हैं। वह 2 मार्च को पश्चिम बंगाल में कई रैलियों को संबोधित करेंगे।