क्यों यूएन ने हटाया रणदीप हुड्डा को उनके पद से ?

सेलिब्रेटीज को सोशल मीडिया पर सोच-समझकर बयान देना होता है। एक पुराने वीडियो में बसपा प्रमुख मायावती पर की गई टिप्पणी के कारण बाॅलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की निंदा हो रही है। युनाइटेड नेशन ने उन्हें कन्वेंशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड एनिमल के ब्रांड एंबेसडर के पद से हटा दिया है।

नई दिल्ली। जब आप सेलिब्रेटी होते हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर बेहद एक्टिव होते हैं, तो आपकी हर गतिविधि पर सबकी नजर होती है। जरा सा चूके और बहुत कुछ गंवाने का डर। बाॅलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। उनकी एक टिप्पणी के कारण युनाइटेड नेशन (UN) ने बेहद खास सम्मानित पद से हटा दिया। यह पद उन्हें एनके एनिमल लवर होने के कारण दिया गया था।

असल में, रणदीप हुड्डा के एनिमल लवर (Animal Lover) होने के कारण युनाइटेड नेशन ने उन्हें कन्वेंशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड एनिमल का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। साल 2020 में रणदीप हुड्डा को यह सम्मान मिला था। बता दें कि यह यूनाइटेड नेशन और यूनाइटेड नेशन एनवायरन्मेंट प्रोग्राम के बीच की एक ट्रीटी है। इसके तहत ही अभिनेता रणदीप हुड्डा को यह सम्मान दिया गया था।

हाल ही में रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) को एक वीडियो वायरल हुआ। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह सुर्खियों में आ गया। इसी वीडियो के कारण यूएन की ओर से यह कार्रवाई की गई। इस वीडियो में अभिनेता रणदीप हु्ड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की अध्यक्ष मायावती (Mayawalti) पर जातिवाचक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को गंभीरता से लिया गया। हालंाकि, यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। बावजूद इसके यूएन की ओर से कहा गया कि जब रणदीप हुड्डा को कन्वेंशन ऑफ माइग्रेटरी स्पीशीज ऑफ वाइल्ड एनिमल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था, तो संस्थान की इस बात की जानकारी नहीं थी। यदि ऐसा होता, तो उन्हें एंबेस्डर नहीं बनाया जाता।

यूएन की ओर से जो बयान जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि वीडियो में रणदीप हुड्डा द्वारा की गई टिप्पणी सीएमएस सचिवालय को आपत्तिजनक लगी। वह सीएमएस सचिवालय या संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों को नहीं दर्शाती। हुड्डा अब सीएमएस के राजदूत नहीं हैं। गौर करने योग्य यह भी है कि रणदीप हुड्डा को फरवरी 2020 में तीन साल के लिए यूएन की इस संस्था की ओर एंबेस्डर नियुक्त किया गया था।