चीन पर क्यों चुप हैं पीएम मोदी, राहुल गांधी ने उठाया अरूणाचल के युवक का मुद्दा

भारत से लगने वाली सीमा पर दोनों देशों में तनाव पिछले कई वर्षों से जारी है। भारतीय सेना ने पीएलए से लापता युवक का पता लगाने और उसे एएसटीडी प्रोटोकॉल के अनुसार वापस करने के लिए कहा है। बता दें कि दावा किया जा रहा है मिराम तरोन को पीएलए द्वारा अगवा किया गया है।

नई दिल्ली। सीमाई इलाकों में चीन की चालबाजी लगातार देखने में आ रही है। हाल ही में गलवान का मुद्दा शांत भी नहीं हुआ है कि चीन ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य अरूणाचल प्रदेश के युवक को अपने कब्जे में ले लिया है। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस में सियासी संग्राम छिड़ गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी ने इस मसले में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा है कि गणतंत्र दिवस के माहौल में आखिर भारत सरकार अपने एक युवक को लेकर क्यों संजीदा नहीं है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार 20 जनवरी को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा एक 17 वर्षीय लड़के के अपहरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा पीएम की चुप्पी दिखाती है कि उन्हें किसी की परवाह नहीं है। राहुल गांधी ने कहा “हम मीराम तारन के परिवार के साथ हैं और उम्मीद नहीं छोड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे। इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्विट भी किया है।

बता दें कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले से एक 17 वर्षीय लड़के मिराम तारोन का अपहरण कर लिया। इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने भारतीय क्षेत्र में चीन की घुसपैठ को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। वह चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा एक 17 वर्षीय लड़के के अपहरण के बारे में बोल रहे थे। क्षेत्रीय एसपी ने घटना की पुष्टि की है। लड़के का अपहरण बिसिंग के पास एक स्थान से किया गया था, जहां त्संगपो नदी अरुणाचल में सियांग और असम में ब्रह्मपुत्र के रूप में प्रवेश करती है।

इससे पहले अरुणाचल पूर्व के कांग्रेस सांसद तपीर गाओ ने मिरियम टैरोन की तस्वीरें ट्वीट की थीं और कहा था कि चीनी पीएलए ने उनका अपहरण कर लिया था। अरुणाचल प्रदेश से सांसद तापिर गाओ ने बुधवार को कहा कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग जिले से 17 वर्षीय एक किशोर का अपहरण कर लिया है। गाओ ने कहा कि अपहृत किशोर की पहचान मिराम तरोन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना ने सियुंगला क्षेत्र के लुंगता जोर इलाके से किशोर का अपहरण किया।