करना होगा और इंतजार, 25 जुलाई से खुलेगा जगन्नाथ मंदिर

पुरी के प्रसिद्ध रथ उत्सव में इस बार भक्तों को आने की अनुमति नहीं है। मंदिर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा निर्णय लिया है। इस वर्ष रथ यात्रा सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में सेवादारों की भागीदारी से होगी।

पुरी। ओडिशा में कोरोना (COVID19) संक्रमण को लेकर अभी भी पाबंदी जारी है। राज्य सरकार दैनिक संक्रमण मामलों की समीक्षा कर रही है। उसके बाद यह जानकारी साझा की गई है कि प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) अभी भक्तों के लिए नहीं खुलेगा। यदि स्थिति नियंत्रण में रही तो 25 जुलाई से ही जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

जगन्नाथ मंदिर प्राधिकारियों की ओर से कहा गया कि यह निर्णय श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) की बैठक में लिया गया। बता दें कि मंदिर प्रशासन की ओर से पहले यह तारीख 15 जून ही संभावित थी। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इससे निर्णय से श्रद्धालुओं में निराशा हुई है। क्यांेंकि, उससे पहले ही प्रसिद्ध रथ उत्सव हो जाएगा। रथ उत्सव में देश-विदेश से लाखों लोग पुरी पहुंचते रहे हैं। इससे वहां धर्म के साथ आर्थिक गतिविधियां भी होती थीं। अब रथ यात्रा उत्सव पूरा होने के दो दिन बाद मंदिर जनता के लिए खुलेगा। जाहिर सी बात है कि इसका असर व्यापक होगा।

मंदिर प्रशासन की ओर से कहा गया है कि भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ 23 जुलाई को नौ दिवसीय रथयात्रा उत्सव के बाद मंदिर लौटेंगे। जब यह उत्सव समाप्त हो जाएगा, उसके दो दिन भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने का अवसर मिलेगा। वैसे, मंदिर खोलने से पहले एसजेटीए 24 या 25 जुलाई को फिर से बैठक करेगा और मौजूदा स्थिति के आधार पर जनता को अनुमति देने पर फैसला करेगा।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Navin Patnaik) लगातार राज्य में कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिए काम कर रहे हैं। केंद्रीय स्वस्थाय मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर कोविड गाइडलाइन का पालने करने को कहा गया है।