जयपुर महाखेल’ में बोले PM मोदी-वीर भूमि के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध मैदान को खेल मैदान में बदल देते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जयपुर महाखेल’ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि जयपुर महाखेल में मेडल जीतने वाले और इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रत्येक खिलाड़ी, कोच और उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई।


आप सब जयपुर के खेल मैदान में केवल खेलने के लिए न उतरें, आप जीतने के लिए भी उतरें और सीखने के लिए भी उतरें।पीएम मोदी ने आगे कहा कि राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है।इतिहास गवाह है इस वीर धरा की संतान रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना देती है।इस राज्य ने देश को कितनी ही खेल प्रतिभाएं दी हैं, जिन्होंने मेडल देकर देश की शान को बढ़ाया।आजादी के इस ‘अमृतकाल’ में देश नई-नई परिभाषाएं गढ़ रहा है और नई व्यवस्थाओं का निर्माण कर रहा है। देश में आज पहली बार खेलों को भी सरकारी चश्मे से नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की नज़र से देखा जा रहा है।पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश के कोने-कोने में भाजपा के सांसद खेल महाकुंभों का आयोजन करवा रहे हैं।इन सैकड़ों खेल महाकुंभों में हजारों युवा, हजारों प्रतिभावान खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग ले रहे हैं।सांसद खेल महाकुंभ’ की वजह से देश की हजारों नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। आज का युवा केवल एक क्षेत्र में सिमटकर नहीं रहना चाहता।वो मल्टी-टैलेंटेड भी है और मल्टी-डाइमेंशनल भी है।देश भी इसलिए युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहा है।जब प्रयास सच्चे होते हैं, तो परिणाम निश्चित रूप से शानदार होते हैं!चाहे टोक्यो ओलंपिक हो या कॉमनवेल्थ गेम्स, हर जगह हमारी मेहनत दिखाई दी इसलिए पूरे दिल से काम करें और हमेशा फोकस्ड रहें।