Omicron in India : कोरोना का कहर है जारी, ओमीक्रॉन की भी सरकार को है चिंता

ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए सरकार ने 20 दिसंबर से भारत की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है। जिसके मुताबिक 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले यात्रियों को अब आरटी-पीसीआर परीक्षण की प्री-बुकिंग करवानी होगी।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की गति भले ही मंथर हुई हो, लेकिन इसका कहर जारी है। लोगों की मौतें हो रही हैं। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार के साथ ही कई राज्य सरकार परेशान दिख रही है। पाबंदी की बात हो रही है। जनता से अपील की जा रही है। गुरुवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कल तीन राज्यों – तमिलनाडु, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन के केस मिले हैं , जिससे भारत में कुल ओमिक्रॉन की संख्या 73 हो गई है। बंगाल में तो सात साल के बच्चे में ओमिक्रॉन केस मिला है।

बता दें कि मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 177 नए मामले सामने आए और कोरोना से एक लोग की मौत हुई। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में कोविड प्रतिबंधों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान सड़कों पर मुंबई पुलिस लोगों की चेकिंग कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया, “जिन लोगों ने मास्क नहीं पहन रखा है उनके ख़िलाफ़ ज़ुर्माना लगाया जा रहा है।” असम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 131 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 177 लोग डिस्चार्ज हुए और 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

वहीं, पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि होने के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोगों से कोविड -19 मानदंडों का पालन करने को कहा और उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत तक महामारी संबंधी स्थिति सुधर सकती है। बनर्जी ने कोविड टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों से दूसरी खुराक भी लेने को कहा। मुर्शिदाबाद जिले के निवासी सात वर्षीय लड़के के वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला दर्ज किया। बच्चा अपने परिवार के सदस्यों के साथ हाल में अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए राज्य लौटा था।