नकली एक्वालइट चप्पल बेचने पर महाराजगंज में 2 दुकानों पर केस दर्ज

 

महाराजगंज। महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक्वालाइट फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2 दुकानों पर नकली उत्पाद बेचने के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया गया है। एक्वालाइट के नाम पर बनाए गए नकली 500 से अधिक जोडी चप्पलें दो दुकानों से बरामद की गई। कंपनी के मनीष गुप्ता को यह सूचना कुछ समय पहले मिली। उन्होंने एक एजेंसी के साथ मिलकर क्षेत्र में तहकीकात कराई। जब कुछ दुकानों में यह शिकायत सही पाई गई, उसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

28 दिसंबर,2025 को श्यामदेउरवा थाना की पुलिस ने अब्दुल कलाम की दुकान फैंसी बूट हाउस और सैफुद्दीन की चप्पल की दुकान पर छापा मारा। मनीष गुप्ता की ओर से बताया गया कि इन दोनों दुकानों से अब तक 508 जोडी नकली चप्पल बरामद की गई है। पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है।

मनीष गुप्ता ने बताया कि हमारी कंपनी एक्वालाइट फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री देवेन्द्र कुमार गुप्ता का सख्त निर्देश है कि कंपनी नकली माल बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शेगी नहीं। कानूनसम्मत जो भी कदम हैं, उसे उठाया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी।