Bihar News : डीजीपी विनय कुमार ने गिनाई उपलब्धियां, अपराध के ग्राफ में दर्ज की गई उल्लेखनीय गिरावट

 

पटना: वर्ष 2025 के समापन से पहले बिहार गृह विभाग ने राज्य की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों का सकारात्मक असर जमीन पर दिखाई दे रहा है।

डीजीपी ने कहा कि अब तक 1,700 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती के लिए 70 मामलों में नोटिस जारी किए गए, जिनमें से 3 मामलों में कार्रवाई पूरी हो चुकी है। साथ ही, 1,100 मामलों में आजीवन कारावास की सजा भी दी गई, जो न्यायिक प्रक्रिया की मजबूती को दर्शाता है।

फास्ट ट्रैक कोर्ट और त्वरित न्याय

राज्य में आने वाले दिनों में 100 फास्ट ट्रैक कोर्ट के क्रियाशील होने की संभावना है, जिससे गंभीर मामलों के निपटारे में तेजी आएगी। डीजीपी के अनुसार, पुलिस का लक्ष्य है कि गंभीर मामलों में 24 से 36 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अपराध के आंकड़ों में गिरावट

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष:

हत्या के मामलों में 7.72% की कमी

डकैती में 24.87% की गिरावट

दंगा मामलों में 17.97% की कमी

सरकार की नीतियों के कारण सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं में भी उल्लेखनीय कमी आई है। वर्ष 2024-25 में सांप्रदायिक घटनाओं से जुड़े 437 मामलों में अभियोजन की स्वीकृति दी गई।

बड़ी कार्रवाई और बरामदगी

जनवरी से नवंबर तक:

3,35,116 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

4,528 हथियार और 28,414 कारतूस बरामद

सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस पर हमला, भीड़ हिंसा और हर्ष फायरिंग जैसे मामलों में 6,854 अभियुक्तों की गिरफ्तारी

CCA की धारा 3 के तहत 1,949 व्यक्तियों के खिलाफ आदेश पारित किए गए, जबकि बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम के तहत 25 कुख्यात अपराधियों को निरुद्ध किया गया।

नशा और साइबर अपराध पर सख्ती

नशे पर नियंत्रण के लिए नारकोटिक्स विभाग और साइबर अपराधों से निपटने के लिए साइबर वर्टिकल का गठन किया गया है। प्रतिदिन औसतन 7,000 मामलों तक पुलिस की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है।

जेल सुधार की दिशा में कदम

कारा विभाग ने बताया कि:

सभी जेलों में गैस सिलेंडर से रसोई संचालन

जेल रेडियो की शुरुआत

अत्याधुनिक मुलाक़ाती कक्ष

कैदियों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा व्यवस्था

15 कारागारों में TSCBS सिस्टम, जिससे अवैध फोन कॉल पर रोक लगेगी

नक्सलवाद पर बयान

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि बिहार में नक्सलवाद लगभग समाप्त हो चुका है, और पुलिस का लक्ष्य है कि जनता को बेहतर, संवेदनशील और प्रभावी पुलिसिंग मिले।

हिजाब प्रकरण पर सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री के हिजाब प्रकरण को लेकर सवाल किया गया, जिस पर डीजीपी ने कोई सीधी टिप्पणी नहीं की और पहले दिए गए बयान को दोहराया।