अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर सुप्रिया सुले की चिंता: “सुरक्षा पर गंभीर मंथन की ज़रूरत”

 

नई दिल्ली। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई विमान दुर्घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी-एससीपी सांसद सुप्रिया सुले ने देश में परिवहन सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, “चाहे सड़क हो, वायुमार्ग हो या नागरिक उड्डयन — हर क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर चुनौतियाँ हैं।”

सुले ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की सराहना करते हुए कहा, “मैं गडकरी जी को धन्यवाद देती हूं कि वह सांसदों से सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करते हैं। सड़क सुरक्षा उनकी स्पष्ट प्राथमिकता रही है। हम सबने बुनियादी ढांचे और सुरक्षा में सुधार के लिए उनके साथ मिलकर काम किया है।”

हालांकि, उन्होंने रेलवे और नागरिक उड्डयन की स्थिति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “इन क्षेत्रों में हमारा अनुभव काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। हालिया दुर्घटनाएं बेहद भयावह हैं। यह एक दर्दनाक स्थिति है और हम सभी इससे बेहद दुखी हैं।”

सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगी और जल्द ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा, “मुंबई जैसे शहरों में बड़ी संख्या में लोग रेलवे पर निर्भर हैं। ऐसे में भारत सरकार को पूरे देश में रेलवे सुरक्षा सुधारने के लिए ठोस प्रयास करने होंगे।”

अहमदाबाद की इस विमान दुर्घटना ने एक बार फिर भारत के नागरिक उड्डयन और रेलवे सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिस पर विपक्ष भी अब सरकार से जवाब मांग रहा है।