उत्तरकाशी में 26 की मौत, राज्य से लेकर केंद्र सरकार आई हरकत में

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है। खोज और बचाव अभियान समाप्त हो गया है। हादसे में कुल 26 लोगों की मौत हुई और 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है ।बस में 28 तीर्थयात्रियों समेत कुल 30 लोग सवार थे।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस का स्टीयरिंग फेल होने के चलते यह दुर्घटना हुई। ड्राइवर ने पहाड़ से टकराकर बस को रोकने का प्रयास किया लेकिन टकराकर बस खाई में गिर गई। मध्य प्रदेश के 3 यात्री घटना में घायल हुए हैं, उनका इलाज जारी है। हमने तय किया है कि मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए की राशि देंगे। घायलों का इलाज निशुल्क हो उसकी भी व्यवस्था करेंगे। हम परिजनों से रात से संपर्क में हैं। र्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज जारी है। हमने पोस्टमार्टम करके पार्थिव शरीर देहरादून रवाना कर दिए हैं। 10 बजे यह पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचेंगे। हमने पार्थिव शरीर ले जाने के लिए एयर फोर्स के विमान मांगे हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम लोगों को रात में जानकारी मिली की दमटा के पास एक बस की दुर्घटना हुई है। हम लोगों ने बचाव कार्य के लिए ज़िलाधिकारी, स्वास्थ्य और अन्य विभागों की टीमों को मौके पर भेजा। गृह मंत्री अमित शाह ने भी NDRF की टीम भेजी है। सारे शवों को निकाल लिया गया है। शवों को देहरादून के लिए रवाना कर दिया है। हम लोग मौके पर जा रहे हैं।