गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह कोहरे की वजह से 36 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे स्थित नाहल गांव के पास हुआ है। घटना की जानकारी होते ही गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्कयू कर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण रवि कुमार ने बताया कि हादसा कोहरे के कारण हुआ है। घटना की सूचना पाकर पुलिस और बचाव टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाकर यातायात को सुचारू किया है।
वहीं बचाव टीम ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। जिन्हें हल्की चोटें लगी थीं, वे खुद ही इलाज के लिए अस्पताल चले गये।