Bollywood News, वर्क फ्रंट पर लौट आईं हमारी कंगना, शेयर की फिल्म ’टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग फोटोज

कंगना की पहली प्रोडक्शन फिल्म ’टीकू वेड्स शेरू’ है। यह उनकी फिल्म ’तनु वेड्स मनु’ और ’तनु वेड्स मुन 2’ का तीसरा पार्ट है।

नई दिल्ली। चौथी बार नेशनल अवॉर्ड से विजेता हैं हमारी कंगना। अब हमारी हीं कहेंगे। हमारे साथ सच की आवाज उठाती हैं। यह खबर कंगना ने खुद शेयर की। सुनते ही आपके दिमाग में तुफान उठ रहा होगा। तूफान को शांत कर देगी ये खबर। हमारी कंगना वर्क फ्रंट पर लौट आईं हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी फिल्म ’टीकू वेड्स शेरू’ का ऐलान किया है। एक्ट्रेस ने इस फिल्म पर काम करना भी शुरू कर दिया है। कंगना ने इंस्टा स्टोरी में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस येलो सूट में नजर आ रही है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस शूटिंग के सेट पर दिखाई दे रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ’टीकू वेड्स शेरू’ के फर्स्ट लुक की शूटिंग अपने पसंदीदा जतिन कंपानी के साथ कर रही हूं’।