Telly Update, ज़ी सिनेमा पर देखें फिल्म 14 फेरे

मैरिज सीजन में जी सिनेमा कैसे पीछे रह सकता है। इस 20 नवंबर को दोपहर 3 बजे देखें विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा की फिल्म 14 फेरे।

नई दिल्ली। आपने तो 7 फेरे लिए होंगे या 7 फेरे सुने होंगे, लेकिन 14 फेरों की शादी नहीं सुनी होगी। यकीन नहीं होता तो शामिल हों संजू और अदिति की शादी में 20 नवंबर 3 बजे जी सिनेमा पर। शादी की अफरा-तफरी और कॉमेडी से सराबोर, विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा स्टारर यह फिल्म एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर है। अपनी खुशहाल शादी को तरस रहे संजू और अदिति एक ऐसा वेडिंग प्लान बनाते हैं, जिसमें फैमिली ड्रामा है, जो अमूमन हर शादी का हिस्सा होता है। हम तो ये कहेंगे कि जब दो समान रूप से संस्कृति-प्रेमी परिवार एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, तो फिर पागलपन और धमाल तो होगा ही!

विक्रांत मेस्सी की सुनें

विक्रांत मेस्सी ने कहा, “आपको ऐसी फिल्म बहुत कम ही देखने को मिलती है, जिसमें सारे मसाले मौजूद हों। यह एक संपूर्ण फैमिली एंटरटेनर है, जो सदियों से चली आ रही एक सामाजिक समस्या को एक आधुनिक ट्विस्ट देती है। मैं बीच का रास्ता अपनाने में यकीन रखता हूं, लेकिन यदि मैं अपने पार्टनर से इतना प्यार करता हूं, जितना कि मेरा किरदार संजय, अदिति को चाहता है, तो मैं रियल लाइफ में भी बिल्कुल वैसा ही करूंगा, जैसा कि संजय ने किया। मैं जो ऑफ-स्क्रीन नहीं कर सकता या जो ऑफ-स्क्रीन नहीं हो सकता, उसे मैं कैमरे के सामने करने की कोशिश करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे इस तरह की और चीजें करने के अवसर मिलते रहेंगे।“

कुछ फिल्म की बात

देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी 14 फेरे में विक्रांत मेस्सी और कृति खरबंदा के साथ गौहर खान और जमील खान ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। ये फिल्म संजू और अदिति की सपनों भरी प्रेम कहानी है, जो दोनों के पारंपरिक परिवारों से दूर परवान चढ़ रही है। उनकी जिंदगी में सबकुछ परफेक्ट तरीके से चल रहा होता है, लेकिन मुश्किलें तो तब आती हैं, जब दोनों शादी करने का फैसला करते हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, तो वो एक दूसरे के परिवारों को रिझाने के लिए अपनी-अपनी नई पारिवारिक पृष्ठभूमियां तैयार करते हैं और फिर शादी की ये हेरा-फेरी ट्रक भरकर हंसी, इमोशंस और ड्रामा पैदा करती है।