INDvsNZ Test Match : स्पिनर एजाज पटेल ने बनाया रिकॉर्ड, झटके टीम इंडिया के सभी 10 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 325 रन पर ऑल आउट हुआ। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए 10 विकेट ली।

नई दिल्ली। क्रिकेट के इतिहास में शनिवार को एक नया रिकॉर्ड बना। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट झटक लिए हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है।

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 325 रन पर ऑल आउट हुआ। मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रन बनाए। एजाज पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए 10 विकेट ली। वह टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इससे पहले भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने गजब की बल्लेबाजी करते हुए करियर की पहली फिफ्टी जड़ दी। अक्षर पटेल ने मुश्किल परिस्थिति में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 113 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। इसके साथ ही टीम का स्कोर भी 300 के पार पहुंच गया ।