Happy Birthday बिग भाई यानी हमारे सल्लु भाई

आज हमारे सल्लु भाई 56 साल के हो गए। उन्हें अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड का बेताज बादशाह कह सकते हैं। उनके साथ ही हम जी रहे हैं। उनकी हर एक्टिविटी के साथ हम सबके पसंदीदा सल्लु भाई की बहुत सी यादें जुड़ी हैं। याद हैं उनका साल 1988 में रिलीज फिल्म बीवी हो तो ऐसी में रेखा के देवर का रोल। सही पहचाना। वो फिल्म उनकी बॉलीवुड में डेब्यू था। फिर तो आपने उनके साथ प्यार किया.....फिल्म मैंने प्यार किया में, तब से आज तक यह सिलसिला कायम है।

नई दिल्ली। हमारे सल्लु भाई यानी बजरंगी भाई 27 दिसंबर, 1965 में पैदा हुए। पूरी इंडस्टी उन्हें कितना प्यार करती है यह आप जानते ही हैं। पता है, बहुतेरे तो उनके साथ ही जन्मदिन मनाते हैं। हैं ना अजीब और जुनूनी फैन वाली बात। साथ का मतलब यह कि जिस दिन सलमान का बर्थडे तो फैंस का भी बर्थडे।

कुछ फैंस तो ऐसे हैं कि उनके जैसा ब्रेसलेट, कुछ के लिए टी शर्ट का मतलब सिर्फ और सिर्फ Being Human की लोगो वाली टीशर्ट, कुछ तो हेयर कट, बॉडी लैंगवेज, स्पीकिंग सिकल्स……सब कॉपी करते हैं। मालूूम चला है कि कुछ उनकी शादी के बाद ही अपनी शहनाई का प्लान करते हैं। सल्लु मियां अब कर लो ना शादी। हम सबको बेसब्री से इंतजार है।

12 बजे हुईं स्पेशल सेलिब्रेशंस

कोराना की लहर फिर भारत में दस्तक दे चुकी है। कई राज्यों में इसकी बाबत नाइट करव्यू भी लगाया गया है। पर मुंबई वाले कहां बाज आते। खासतौर से भाईजान के फैंस। 12 बजे रात उनके मुंबई के बांद्रा स्थित गैलेक्सी के बाहर इकटटे हुए और केक काटकर जश्न मनाया।

गैलेक्सी के बाहर पोस्टर

गैलेक्सी के बाहर पोस्टर में सलमान खान की तरफ से लिखा था- मैं घर पर नहीं हूं। कोरोना से सावधान रहें। भीड़ जमा नहीं करें। समाजिक दूरी बनाएं। मास्क का उपयोग करें। यह भी सलमान का अपने चाहने वाली के लिए प्यार भरा तोहफा ही तो है।

आयत के साथ सेलिब्रेशंस

रिपोटस के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने पनवेल फार्महाउस में शानदार पार्टी दी। पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। 27 दिसंबर को सलमान के साथ उनकी भांजी आयत का भी जन्मदिन होता है, इसलिए फार्महाउस में हुई खूबसूरत सजावट में दोनों के नाम दिखाई दिए। पार्टी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान आयत के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।