नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में जैसे ही तड़के सुबह चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट की दुकानों में आग लगने की खबरें आईं, आसपास हाहाकर मच गया। दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई। सूचना पाते ही पुलिस की टीम पहुंची। उससे पहले ही स्थानीय लोगों की ओर से आग बुझाने की भरसक कोशिश की गई। दमकल विभाग की करीब 13 गाड़ियां के जरिए इस आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस आगनी में 60 से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई है। करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
दिल्ली फायर सर्विस की ओर से कहा गया है कि इस आगजनी की घटना में अभी तक किसी के हताहत होनक की सूचना नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है। बताया जा रहा है कि आग तड़के करीब 4.45 बजे लगी. घटनास्थल से आग की बड़ी-बड़ी लपटें उठती देखी गई हैं। सूचना मिलने पर दमकल की 13 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों के अनुसार, करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कोरोना काल में इन दुकानदारों को अपने नुकसान की भरपाई करना बेहद मुश्किल है। काम धंधा पहले से ही प्रभावित है।
Delhi News : चांदनी चौक बाजार में लगी आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर हुई राख
तड़के सुबह चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट में करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गई हैं। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कारोबारियों के करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए हैं। पुलिस पूरी छानबीन कर रही है।