क्या टूलकिट को लेकर तो नहीं है ट्विटर इंडिया के ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा ?

कोविड टूलकिट को लेकर काफी हंगामा हुआ। भाजपा नेताओं और केंद्र सरकार की नीतियों की ट्विटर पर खूब खिल्ली उडाई गई। आज ट्विटर के ठिकानों पर जब जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दबिश दी, तो इसे टूलकिट से कनेक्शन बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर आप सत्ता से दो-दो हाथ नहीं कर सकते हैं। सत्ता का अपना चरित्र और हनक होता है। सत्ता सबसे सुप्रीम होता है। शायद इस बात को सोशल मीडिया का मंच ट्विटर हल्के में ले रहा था। जिस प्रकार से अभी कुछ देर सूचन आई है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर के इंडिया ऑफिस पर छापेमारी शुरू की है, उसको कोई हल्के में नहीं ले रहा है।

अभी भले ही आधिकारिक तौर पर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन मामला काफी बडा लगता है। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने ट्विटर (Twitter India) के महरौली के लाडो सराय और हरियाणा के गुरूग्राम स्थित ऑफिस में छापेमारी की है। सूत्रो ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से कहा कि यह छापेमारी कोविड टूलमिट के मामले में की जा रही है।

भाजपा नेता संबित पात्रा संबित पात्रा (Sambit patra) के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया बताने के मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को नोटिस जारी कर सबूत पेश करने को कहा था। जिस पर ट्विटर (Twitter) ने कहा कि वह जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं है। स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया (Twitter India) के अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन जब ऑफिस का दरवाजा नहीं खोला गया, तो टीम को वापस लौटना पड़ा।

असल में, जिस प्रकार से हाल के दिनों में ट्विटर पर कई टूलकिट (Toolkit) केंद्र सरकार के विरोध में आए और ट्विटर की ओर से कुछ नहीं किया गया, इसको लेकर सरकार और सत्ताधारी पार्टी के रणनीतिकार बेहद खफा थे। बताया जा रहा है कि इस पर मंथन किया गया और उसके बाद ही दिल्ली पुलिस ने आज की ये छापेमारी की है।