गौतबुद्धनगर।गौतमबुद्ध नगर के तीनों विधानसभाओं के 52 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी और गौतमबुद्ध नगर में 13 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया। इसमे नोएडा से सबसे अधिक 10 नामांकन पत्र निरस्त किए गए है। जनपद की तीनों विधानसभाओं से 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया गया था। कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक सेट जमा कराए हैं। जिसमें विधानसभा नोएडा के 23, विधानसभा दादरी के 16 व विधानसभा जेवर के 13 उम्मीदवार सम्मिलित थे। जांच के दौरान इन नामांकन पत्रों में आधी अधूरी जानकारी मिली। नामांकन पत्रों की जांच के बाद कोई भी प्रत्याशी नाम वापस ले सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 52 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। उन्होंने बताया कि नोएडा, दादरी और जेवर क्षेत्र में क्रमश: 23, 16 तथा 13 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था । नोएडा में शिवसेना उम्मीदवार समेत 10 नामांकन निरस्त किये गये है जिनके नाम है, सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी के दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के कुश कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय संजय शर्मा,निर्दलीय सुनील कुमार, निर्दलीय अर्पणा शर्मा है.
दादरी विधानसभा से 2 नामांकन और जेवर विधानसभा से एक नामांकन निरस्त किया गया है जिनके नाम है, जन अधिकार पार्टी वीरेंद्र सिंह प्रजापति, राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी से यूनुस, जेवर से भारतीय जन जागृति पार्टी से मनोज राज है. तीनों विधानसभा के रिटर्निंग अफसरों को इनकी जांच सुबह 11 बजे से रिटर्निंग अफसर के कक्ष में सीसीटीवी की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच की । प्रत्याशियों को भी बुलाया गया और पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि नाम वापसी का अंतिम दिन 27 जनवरी है। पत्रों की जांच पूरी होने के बाद से अब 27 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न दिए जाएंगे।