लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। इस पहली लिस्ट में सबसे चर्चित नाम सपा सुप्रीमो और पूर्व सीएम अखिलेश यादव का है, जो मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बगावत के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई थी, लेकिन चुनाव से पहले चाचा-भतीजे में समझौता हो गया। अब वो समाजवादी पार्टी के सिंबल से जसवंत नगर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी ने कैरान सीट से नाहिद हसन को टिकट दिया है। मुस्लिम-यादव की पार्टी कही जाने वाली समाजवादी पार्टी ने इस बार दलित, पिछड़े और संवर्णों पर ज्यादा ध्यान दिया है। सपा ने अपनी नई लिस्ट में 159 उम्मीदवारों से 25 मुस्लिम और 15 यादव उम्मीदवारों को टिकट दिया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 24, 2022
सपा ने जेल में बंद आजम खान को रामपुर से टिकट दिया है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान स्वार सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा चरथावल सीट से पंकज मलिक, नकुड़ से धर्मपाल सैनी और सहारनपुर देहात से आशु मालिक को मैदान में उतारा गया है। वहीं इस लिस्ट ने बीजेपी छोड़कर सपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य की चिंता बढ़ा दी है। वो अपने बेटे के लिए ऊंचाहार से टिकट चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह मनोज पांडे को उतारा है।
समाजवादी पार्टी (सपा) ने आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राज्य में 7 चरणों में मतदान होगा।#UttarPradeshElections pic.twitter.com/hN0sGbv31u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2022
इस सूची के जारी होते ही भारतीय जनता पार्टी सपा पर हमलावर हो गई है। राज्य के मंत्री और भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि हमने कहा कि सपा गुंडों की पार्टी है, इसको अखिलेश यादव सिद्ध कर रहे हैं वो आजम खान और उनके बेटे को भी टिकट दे रहे हैं। जिस दिशा में अखिलेश यादव चल रहे हैं इससे साफ होता है कि वो चाहते हैं कि UP में फिर से गुंडा राज रहे।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची पर उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सूची नई है लेकिन अपराधी वो ही हैं, सूची में दंगे के अपराधी, गैंगस्टर, जिन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लग चुका है वो लोग और मनी लॉन्ड्रिंग तक के अपराधी हैं।