कौन हैं खान सर, जिन पर हुई है बिहार में एफआईआर

खान सर के 1.45 करोड़ फॉलोवर्स हैं। इनके कई वीडियो यूट्यूब हौ पर है जिन्‍हें तीन करोड़ से अधिक बार तक देखा जा चुका है। खान सर की खासियत है कि ये बड़े ही मनोरंजक अंदाज में छात्रों को पढ़ाते हैं। करेंट अफेयर्स और सामान्‍य ज्ञान विषय के टॉपिक को खान सर ठेठ देसी बिहारी अंदाज में समझाते हैं।

पटना। बिहार में छात्र एक बार फिर आंदोलित हैं। रेलवे को काफी क्षति हुई है। कई बोगियों को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भले ही छात्रों को आश्वासन दिया है, लेकिन बवाल थम नहीं रहा है। छात्र आंदोलन के मूड में हैं। दूसरी ओर शासन प्रशासन की ओर से अब एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसमें खान सर के नाम से मशहूर एक शिक्षक का नाम भी है। इनके हजारों छात्र शिष्य हैं, तो करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर बिहार के अलावा देश भर में छात्रों का जमकर बवाल मचा हुआ है। इस बवाल की प्रमुख वजह देश भर में वायरल हुआ एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्‍जान रिजल्‍ट के विश्लेषण एक वीडियो बताया जा रहा हैं। ये वीडियो 80 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। जिसके बाद छात्राओं को भड़काने के आरोप में खान सर के खिलाफ एक आईआईआर भी दर्ज हो चुकी है। पटना में खान सर ही नहीं कई कोचिंग इंस्‍टीट्यूट के 6 शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

खान सर का पूरा नाम फैजल खान है। यूट्यूब पर Khan GS Research Centre के नाम से क्‍लास चलाते हैं। खान सर की खासियत है कि ये बड़े ही मनोरंजक अंदाज में छात्रों को पढ़ाते हैं। करेंट अफेयर्स और सामान्‍य ज्ञान विषय के टॉपिक को खान सर ठेठ देसी बिहारी अंदाज में समझाते हैं। पटना में जहां ये कोचिंग लेते हैं वहां दो हजार से अधिक छात्र इनकी क्‍लास अटेंड करने आते हैं क्‍लास में जगह नहीं मिलती तो छात्र खड़े होकर इनकी क्‍लास अटेंड करते हैं। खान सर ने सामान्‍य ज्ञान, विज्ञान और उर्दू भाषा में भी किताबें लिखी हैं।