नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से फेरबदल किया गया है। कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद करने तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने छह थानाध्यक्षों की तैनाती की है। इनमें कई थाना प्रभारी अभी अन्य जनपदों से हाल में गौतम बुद्ध नगर में तैनाती पर आए हैं।
पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि निरीक्षक ज्ञान सिंह को थाना सेक्टर 24 का प्रभापी निरीक्षक, बनिरीक्षक यशपाल सिंह धामा को थाना बिसरख का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक संजीव कुमार विश्नोई को थाना दादरी तथा महिला निरीक्षक नीरज को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि उप- निरीक्षक सुधीर कुमार को थानाध्यक्ष, सेक्टर 24 से थाना दनकौर का थानाध्यक्ष, जबकि उप- निरीक्षक राजकुमार सिंह को थाना सूरजपुर से रबूपुरा का थानाध्यक्ष तैनात किया गया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चार वर्ष से ज्यादा का समय पूरा कर चुके निरीक्षकों का तबादला दूसरे क्षेत्रों में हुआ है जिसके चलते गौतम बुद्ध नगर में कई थानों के थाना प्रभारियों को दूसरे जोन में तैनाती के लिए रिलीव कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वजह से कई थानों में थानाध्यक्ष की तैनाती नहीं थी जिनपर पर आज तैनाती की गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही कुछ और थानों में नई तैनाती की जाएगी।