Political News, पीएम मोदी ने कहा, माफियाओं की सफाई में जुटी है योगी सरकार

यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं। मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं। देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में कई रैलियों और कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके है। इन रैलियों में एक कॉमन बात देखी जाए, तो हर आयोजन में प्रधानमंत्री राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हैं। शनिवार को बलरामपुर में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था की बात की। पूर्व की सरकारों और वर्तमान में योगी आदित्यनाथ की सरकार की तुलना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बलरामपुर में 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें माफिया को संरक्षण देना, बाहुबलियों को बढ़ावा देना और जमीनों पर अवैध कब्जा करवाती थीं लेकिन आज योगी की सरकार माफिया की सफाई में जुटी है, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी सभी को सशक्त करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि मैं जब आज दिल्ली से चला तो मैं सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो मैंने काटा था। कुछ लोगों की ऐसा कहने की आदत है, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता भी उन्होंने ही काटा हो। कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आज से करीब 50 साल पहले इस योजना पर काम शुरू हुआ था और आज इसका काम पूरा हुआ है। जब इस परियोजना पर काम शुरू हुआ था तो इसकी लागत 100 करोड़ से भी कम थी,आज ये लगभग 10,000 करोड़ खर्च करने के बाद पूरी हुई है। पहले की सरकारों की लापरवाही की 100 गुना ज्यादा कीमत देश को चुकानी पड़ी है।

बलराम में अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश आज़ादी के बाद से लगातार उपेक्षित था। इस क्षेत्र में लोगों के मन में राष्ट्रीयता का भाव तो था लेकिन विकास के प्रति जज़्बे को पंख नहीं मिल पा रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि ये योजना 25 लाख किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली होगी। यहां 25 लाख टन अतिरिक्त अनाज पैदा होगा। 9 ज़िलों के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए इस योजना के माध्यम से उनके घर में हर साल 50 हज़ार करोड़ रुपए आएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां 9,800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।