नई दिल्ली। फरहान के पिता जावेद अख्तर ने अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खबर की पुष्टि की और बताया कि दोनों कोर्ट मैरिज के बाद खंडाला वाले फार्म हाउस पर शादी की छोटा-सी सेलिब्रेशन पार्टी देंगे, जिसमें केवल करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों को ही आमंत्रित किया जाएगा। आगे जावेद ने बताया कि फरहान और शिबानी 21 फरवरी को कोर्ट मैरिज करेंगे। पहले फरहान और शिबानी एक बिग फैट वेडिंग प्लान कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे काफी छोटे स्तर पर आयोजित करने पर विचार किया गया है।
जावेद अख्तर ने बॉम्बे टाइम्स को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां, शादी हो रही है। शादी की तैयारियों का ध्यान वेडिंग प्लानर की तरफ से रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट है कि हम बड़े पैमाने पर किसी इवेंट को अंजाम नहीं सकते हैं। इसलिए हम केवल कुछ लोगों को बुला रहे हैं। यह एक बहुत ही सिंपल होने वाला है। अभी तक तो किसी को इनवाइट नहीं किया गया है।
बता दें कि फरहान अख्तर की ये दूसरी शादी है। अभिनेता ने पहले हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भबानी से साल 2000 में शादी की थी। हालांकि, 16 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। इसके बाद फरहान-शिबानी करीब 4 साल से रिलेशन में हैं और लिव-इन में रह रहे हैं।