नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में एक तरह से लोगों को जीत मिलती दिख रही है। दैनिक संक्रमण के नए मामले बेहद कम हो गए हैं। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 71,365 नए केस मिले हैं, जबकि 1,72,211 मरीज ठीक हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या में फिलहाल कमी नहीं दिख रही है और बीते एक दिन में 1217 लोगों की जान गई है। इन नए आंकड़ों के साथ देश में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,05,279 हो गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के मामले अब देशभर में घटने लगे हैं और लगातार तीसरे दिन आंकड़ा 1 लाख से नीचे रिकॉर्ड किया गया है। फिलहाल जिन पांच राज्यों में कोरोना के दैनिक केस सबसे ज्यादा हैं, उनमें केरल (29,471 केस), महाराष्ट्र (6,107 केस), तमिलनाडु (4519 केस), कर्नाटक (4452 केस) और राजस्थान (3411 केस) शामिल हैं। बीते 24 घंटों के दौरान मिले कोरोना वायरस के कुल मामलों में 67.21 फीसदी केस इन्हीं पांच राज्यों में दर्ज हुए हैं। इनमें भी 41.3 फीसदी मामले अकेले केरल में सामने आए हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/Xpw2Xu9cHy pic.twitter.com/q0wN58WFc3
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 9, 2022
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राहत की सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिसके बाद एक्टिव मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8,92,828 बची है। इसके अलावा कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 4.54 फीसदी हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है, जिसमें अब तक वैक्सीन की कुल 1,70,87,06,705 डोज दी जा चुकी हैं।