नई दिल्ली। मार्च महीने में लगभग हर दिन लोगों को महंगाई से दो चार होना पड़ रहा है। कोई भी दिन ऐसा नहीं बीत रहा है जिस दिन किसी न किसी वस्तुओं की कीमतें न बढ़ी हो। केंद्र सरकार भले ही कोई तर्क दें, लेकिन जनता परेशान हो चुकी है। कांग्रेस की ओर से संसद में और सड़क पर सरकार की नीतियों की आलोचना की जा रही है। अन्य राजनीतिक दल भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि मंगलवार रात को फिर से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। नए रेट बुधवार से लागू हो गए हैं। पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का नया रेट 101.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है तो वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत 92.27 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। बात करें एनसीआर की तो नोएडा में पेट्रोल का नया रेट 101.04 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल का रेट 92.58 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। देश में 22 मार्च के बाद से लगातार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ रहे हैं। 24 मार्च को छोड़ दें तो हर दिन तेल के दाम बढ़े हैं। सोमवार रात को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ही लोगों को महंगाई परेशान कर रही है। इस सरकार को आम जनता के हितों की चिंता के बजाय अपने कुछ व्यापारिक मित्रों की चिंता है। इसके कारण ही महंगाई लगातार बढ़ रही है।
Modi Govt hits “CENTURY” of Petrol….
• Delhi ₹101.01/litre
• Lucknow ₹100.86/litre
• Ahmedabad ₹100.68/litre
• Kolkata ₹100.50/litre
• Bengaluru ₹106.46/litre
• Patna ₹111.68/litre
• Bhopal ₹113.32/litre
• Mumbai ₹115.88/litre#FuelLoot#Petrol100NotOut pic.twitter.com/A2ZOu7hCvv— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 30, 2022